मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध माइनिंग नहीं होने देंगे : पंवार

04:21 AM Jan 07, 2025 IST
चरखी दादरी में सोमवार को पिचौपा में माइनिंग जोन का औचक निरीक्षण करते खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार। -हप्र

चरखी दादरी, 6 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के खनन व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि दादरी क्षेत्र के कलियाणा में चल रही माइनिंग को करोड़ों की बकाया किस्त जमा नहीं कराने पर सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

साथ ही उन्होंने पिछले दिनों दादरी के पिचौपा की माइनिंग में पहाड़ खिसकने की घटना काे अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया कि सिर्फ पहाड़ का पत्थर गिरने से ट्रक चालक को चोट आई थी। अवैध माइनिंग व पहाड़ खिसकने जैसी घटना नहीं हुई।

कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार सोमवार को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिलने पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना। विधायक सुनील सांगवान के निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलकर जहां सरकार की योजनाओं बारे अवगत करवाया वहीं लोगों की समस्याओं के समाधान बारे अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि दादरी में पहाड़ खिसकने की घटना सामान्य बात है।

Advertisement

वहीं कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के राजस्थान बार्डर पर अवैध माइनिंग में हरियाणा सरकार को चूना लगाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान में अवैध माइनिंग हो रही है और हरियाणा सीमा की माइनिंग में नुकसान होने पर ठोस कार्रवाई करेंगे। सुरजेवाला की बातों में गंभीरता नहीं है, जब पंजाब में जाते हैं तो एसवाईएल का पानी नहीं देने तो हरियाणा में आने पर पानी मांगने की बात करते हैं।

पंवार ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा द्वारा लोहारू छात्रा मामले में सीबीआई जांच के बयान पर कहा कि लोहारू मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। संबंधित विधायक कांग्रेस पार्टी से है और पार्टी को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद मोहित साहू, अनुवीर यादव, माइनिंग, पंचायत व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इलाके का लिया जायजा

खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को पिचौपा के माइनिंग जोन में खनन कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों, खनन मालिकों से चर्चा करते हुए खनन में पूरी सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिये।मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पिचौपा पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच कर खनन गतिविधियों का जायजा लिया तथा पिछले सप्ताह पिचौपा कलां पहाड़ी में हादसे की सूचना पर खनन विभाग व प्रशासन से भी जानकारी ली। जिस पर जिला प्रशासन ने कोई हादसा न होने तथा उस दिन घटित वाकये से अवगत करवाया। मंत्री मामले को लेकर जहां संतुष्ट नजर आए वहीं उन्होंने पहाड़ खिसकने से हुए हादसे को अफवाह बताया। इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी रिंकू शर्मा, सहायक खनन अभियंता राजेश सहरावत, कुलदीप दलाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement