मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन : सरकार व जनता पर हावी है माफिया

08:47 AM Apr 08, 2025 IST

शाहाबाद मारकंडा, 7 अप्रैल (निस)
भाकियू के हलका कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने कहा कि शाहाबाद में अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया सरकार व जनता पर हावी है। प्रशासन शिकायतों के बावजूद अज्ञात कारणों से मौन व मूकदर्शक है। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी का तटबंध काटकर बेखौफ माइनिंग हो रही है। स्थिति यह है कि गुमटी मोड व बाजीगर बस्ती के सामने बांध ही माफिया ने काट लिया है।
उन्होंने कहा कि नदी का बहाव अरूपनगर, दयालनगर, गुमटी में होता है तो तटबंध तोड़कर मदनपुर, मोहनपुर, तिगरी आदि में पानी घुसने की आशंका है। बांध को तोड़कर पानी पट्टी शहजादपुर, जैनपुरा, मामूमाजरा कलसानी की ओर जाएगा और शाहाबाद की तर्ज पर पानी घरों में घुसेगा जिससे जान माल का भी संकट बन सकता है। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक से मात्र 6-7 एकड़ की दूरी पर 30-35 फुट से गहरी माफिया लोगों ने जो इस धंधे में संलिप्त हैं। 10-12 एकड़ से मिट्टी उठाई है, नदी के बांध के बगल से करीब 3-4 फुट मिट्टी उठाई है जिससे आने वाले बरसाती मौसम में बंध टूटने का खतरा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए वह सरकारी एजेंसियां जिम्मेवार हैं और होंगी जिन पर अवैध माईनिंग रोकने की जिम्मेवारी है। मामूमाजरा ने कहा कि गांवों में और किसानों में संभावित व आशंकित बाढ़ के खतरे को लेकर दहशत का भी माहौल है।

Advertisement

अवैध खनन की टीम ने दो वाहन किए जब्त

करनाल (हप्र) :

जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान जारी है। गत दिवस विभागों की संयुक्त टीम में शामिल एएसआई नवीन कुमार, इएचसी सुमित ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा व उक्त जीपीएस फोटो लेकर पुलिस लाइन में खड़ा किया। खनन विभाग ने सूचना के बाद इसे सीज कर दिया। इसी प्रकार टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया, जिसके चालक के पास वैध ई-रवाना बिल नहीं पाया गया। इसको घरौंड़ा थाना में सीज किया गया है। खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Advertisement

Advertisement