गठबंधन सरकार की शह बगैर अवैध खनन संभव नहीं : सैलजा
चंडीगढ़, 1 मार्च (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के संरक्षण में राज्य में अवैध खनन होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रत्येक जांच एजेंसी की रिपोर्ट में प्रदेश में बार-बार अवैध खनन का खुलासा हो रहा है। कितनी ही बार अवैध खनन के प्रमाण भी मिले हैं, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने एक बार भी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इससे पता चलता है कि अवैध खनन करने वालों को सरकार में बैठे लोगों की पूरी शह है।
अवैध खनन से चरखी दादरी में भूमिगत जल दूषित करने से मानव जीवन के साथ ही जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है। शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि टास्क फोर्स की रिपोर्ट से खुलासा होता है कि रामलवास व मानकावास में तीन स्थानों पर नियमों को ताक पर रखते हुए अत्यधिक गहराई तक खनन किया गया है। इससे भूमिगत जल भी बाहर आने लगा है।