मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दिनदहाड़े प्रदेश सरकार की भूमि में अवैध खनन, पुलिस ने जेसीबी और टिप्पर किया जब्त

09:15 AM Sep 09, 2024 IST
बरोटीवाला के पास बग्गुवाला में अवैध खनन के आरोप में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कार्रवाई करती पुलिस।-निस

बीबीएन, 8 सितंबर (निस)
यहाँ पर बग्गुवाला और सेंसिवाला के मध्य हिमुडा परिसर के पास दिन दहाड़े प्रदेश सरकार की भूमि में कथित तौर पर अवैध खनन होता देख ग्रामीणों ने रोक कर बरोटीवाला पुलिस के हवाले किया। लोगों का कहना है कि बीबीएन में अवैध खनन रात्रि में तो आम होता है लेकिन दिन दहाड़े सरकार की भूमि में हो रहे खनन से पता चलता है कि माफिया के हौसले कितने बुलंद है। स्थानीय निवासी ठाकुर दास पंच ने बताया कि यहां पर प्रदेश सरकार की भूमि से खनन करके किसी साथ लगती कंपनी में डाला जा रहा है। इस पर तुरंत बरोटीवाला पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने वहां पर लगी एक जेसीबी और टिप्पर को कब्जे में लिया और थाने में पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि बग्गुवाला की नदी तो इस माफिया ने छलनी कर दी है लेकिन अब सरकारी भूमि जो खाली पड़ी है उसे भी निशाना बनाया जा रहा है। बग्गुवाला नदी में इस कदर अवैध खनन हुआ कि अभी कुछ साल पहले बना पुल भी खतरे की जद में आ गया। इस बारे में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध खनन के चलते एक जे.सी.बी. और टिप्पर पकड़ा है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement