मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Illegal Mining: हरियाणा में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा, यमुनानगर जिले में 22 ट्रकों के चालन

12:31 PM Mar 05, 2025 IST

चंडीगढ़ 5 मार्च (ट्रिन्यू)

Advertisement

Illegal Mining: हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा बुधवार को अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यमुनानगर जिले में 22 ट्रक चालकों के चालान किए गए। ब्यूरो की टीम द्वारा ये चालान रादौर-लाडवा राष्ट्र राजमार्ग के बीच किए गए।

प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों को स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया गया है कि प्रदेश में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा यह वर्ष 2025 में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें एक साथ 22 ट्रकों के अवैध खनन करने तथा ओवरलोडिंग करने को लेकर चालान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है।

जनवरी 2025 में ब्यूरो द्वारा अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ 238 मुकदमे दर्ज करते हुए 136 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। इस दौरान अवैध खनन वाले भू-माफियाओं पर 127.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमे 63.54 लाख रुपये का जुर्माना जनवरी-2025 में वसूल किया गया।

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के प्रमुख ने बताया कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अवैध खनन संबंधी जानकारी प्रवर्तन ब्यूरो को देना सुनिश्चित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsIllegal MiningIllegal Mining in Haryanaअवैध खननहरियाणा में अवैध खननहरियाणा समाचारहिंदी समाचार