मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मकान में अवैध एलपीजी गैस एजेंसी पकड़ी

07:55 AM Apr 19, 2024 IST
पिंजौर के गांव मढ़ांवाला में अवैध गैस एजेंसी गोदाम से सिलेंडर जब्त करती सीएम फलाइंग की टीम। -निस
Advertisement

पिंजौर, 18 अप्रैल (निस)
पिंजौर ब्लॉक के गांव मढ़ांवाला की घनी आबादी वाली प्रीतम कालोनी के एक मकान में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही एलपीसी गैस एजेंसी पर बृहस्पतिवार को सीआईडी व सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। यहां से पंजाब की विभिन्न गैस एजेंसियों के 282 भरे और खाली सिलेंडर बरामद किए गए। पिंजौर पुलिस ने गैस एजेंसी मालिकों सहित अन्य अरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोदाम मालिक व पिकअप गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब टीम ने छापा मारा तो गैस एजेंसी के बाहर 4 पिकअप गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें खाली और भरे सिलेंडर रखे थे। टीम के अनुसार आरोपी चंडीगढ़, पंजाब की गैस एजेंसियों से सिलेंडर मंगवाकर अधिक दाम में बेचते थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement