मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्य बाजार में रखा लोहे का अवैध खोखा

07:47 AM Jun 03, 2025 IST
डबवाली के मुख्य बाज़ार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा हुआ लोहे का खोखा।

इकबाल शांत/निस
डबवाली, 2 जून
मुख्य बाज़ार में लोहे का नये खोखा प्रशासन की लापरवाही बयान कर रहा है। बाज़ार के दुकानदारों व पार्षदों द्वारा शिकायतें करने के बावजूद नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन ने खोखे को हटाने की ‘हिम्मत’ नहीं दिखाई। सोमवार को खोखे के पैर जमीन से जोड़ने के लिए कई ईंटें मौके पर पहुंच गयीं। इस खोखे का अतिक्रमण ऐसे समय में वजूद में आया है जब दुकानदार राकेश गर्ग ‘हैपी’ ने हाईकोर्ट में बाज़ार के अतिक्रमण के विरूद्ध याचिका दायर की हुई है। इसकी 22 जुलाई को पेशी है।
सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण दूध की कंपनी की दुकान खोलने के लिए किया गया है जिसे नगर परिषद में पर्ची कटवा कर जायज करने की कवायद जारी है। मामला गर्माने पर यह खोखा किसी के एक रोजगार की बजाय बड़े सिस्टम की बेवजह बदनामी का ‘टीका’ साबित होता नजर आ रहा है। चर्चा है कि नगर परिषद में एक मुख्य जनप्रतिनिधि ने तो इसे अधिकारिक मंजूरी से लगने की बात कही थी, लेकिन बात बढने पर इसे गलत करार देने का सुर पकड़ लिया।

Advertisement

संज्ञान में आया है मामला: एसडीएम
डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल (आईएस) का कहना था कि पार्षदों के जरिये खोखे के अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आया है। उन्हें ईओ नगर परिषद को शिकायत करने को कहा है, यदि वहां कार्रवाई नहीं हुई तो खोखा प्रशासन द्वारा हटवाया जायेगा। ईओ सुरिन्दर कुमार ने बताया कि यह खोखा कोई ताजमहल नहीं है जी, इसे हटवा दिया जायेगा। अतिक्रमण किसी कीमत पर सहन नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement