For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Illegal Firearm Narwana डिटेक्टिव स्टाफ ने नरवाना में युवक से बरामद किया अवैध हथियार

09:25 AM Jul 08, 2025 IST
illegal firearm narwana डिटेक्टिव स्टाफ ने नरवाना में युवक से बरामद किया अवैध हथियार
पुलिस हिरासत में आरोपी उपकार। -निस
Advertisement

नरवाना, 8 जुलाई (निस)

Advertisement

जिला जींद की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नरवाना में एक युवक को .315 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपकार निवासी रामनगर कॉलोनी, डाकल रोड, नरवाना के रूप में हुई है।

डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि टीम हरियल चौक नरवाना पर गश्त कर रही थी, जब उपनिरीक्षक सुखबीर को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध असले के साथ जयराम अस्पताल के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के युवक को संदिग्ध हालात में खड़ा पाया।

Advertisement

पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तुरंत काबू कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम उपकार बताया। तलाशी के दौरान उसकी जीन्स की जेब से एक देशी पिस्तौल .315 बोर बरामद हुई, जो खाली थी। लाइसेंस या परमिट मांगने पर वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने थाना शहर नरवाना में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ख), 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध हथियार की आपूर्ति और मंशा से जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement