For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Illegal English liquor : 20 लाख रुपए कीमत की 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, राजस्थान व गुजरात में की जानी थी सप्लाई

03:53 PM Feb 07, 2025 IST
illegal english liquor   20 लाख रुपए कीमत की 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद  राजस्थान व गुजरात में की जानी थी सप्लाई
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 7 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Illegal English liquor : जींद जिला की सीआईए स्टाफ पुलिस ने नरवाना के नजदीक शराब से भरे कंटेनर सहित एक शराब तस्कर को काबू किया है। 20 लाख रुपए कीमत की यह शराब पंजाब से लाई जा रही थी और गुजरात तथा राजस्थान में सप्लाई होनी थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर पुत्र छोटूराम वासी सीसर खरबला जिला हिसार हाल आबाद लेघा हेतवान जिला भिवानी के रूप में हुई है।

सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर नरवाना में ठंडी सड़क पर मौजूद थे। टीम को खुफिया सूचना मिली कि धर्मवीर सिंह वासी लेघा हेतवान जो पंजाब से सस्ते रेटों पर शराब लाकर राजस्थान, गुजरात व बिहार में शराब तस्करी का धंधा करता है, आज अपने कंटेनर नम्बर UP13BT0062 में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर जींद की तरफ से नरवाना होते हुए हिसार के रास्ते राजस्थान की तरफ जाएगा।

Advertisement

सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को मुखबरी बारे अवगत करवाया और राधास्वामी डेरा के नजदीक नाकाबंदी शुरू की। थोड़ी देर बाद एक कंटेनर जींद रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने कंटेनर को रुकने का ईशारा किया तो आरोपी ने कंटेनर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया।

सीआईए टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली। चैक करने पर कैंटर से कुल 400 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू मिली, जिनमें 175 पेटियां पव्वे कुल 8400 पव्वे, 164 पेटी आधे कुल 3936 अधे व 61 पेटी बोतल कुल 732 बोतलें अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान ले जाया जा रहा था जिसे आगे गुजरात एरिया में सप्लाई किया जाना था। पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement