For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोहाना के 7 गांवों में हटाये अवैध कब्जे

08:10 AM Mar 07, 2025 IST
गोहाना के 7 गांवों में हटाये अवैध कब्जे
गोहाना के गांव ठसका में बृहस्पतिवार को अवैध कब्जे हटाने गई प्रशासन की टीम से बातचीत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 6 मार्च (हप्र)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने उपमंडल में अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कब्जे हटाने की कार्रवाई तीन दिन तक चलेगी और 23 गांवों में 36 जगह से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। पहले दिन प्रशासन ने 7 गांवों में 9 जगह से अवैध कब्जे हटवाए। अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई में नियुक्ति 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस दलबल के साथ गांवों में पहुंचे और कार्रवाई की। कुछ गांवों में ग्रामीण स्वयं कब्जे हटाने के लिए आगे आए और अधिकारियों से दो दिन का समय मांगा। अधिकारियों ने तीन दिन में कार्रवाई को पूरा करके एसडीएम के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी होगी।
उपमंडल के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं। कुछ जगह अवैध कब्जे पंचायती भूमि और कुछ जगह निजी भूमि पर हैं। स्थानीय न्यायालय द्वारा केसों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए फैसला दिया जा चुका है। न्यायालय के फैसले के बावजूद अवैध कब्जे नहीं हट पाए थे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए जिन केसों का फैसला हो चुका है। अब उन पर अमल करते हुए अवैध कब्जे हटवाने का को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार गांव ठसका, सिवानका, शामड़ी, छिछड़ाना, जसराना व अन्य गांवों में 9 जगह से अवैध कब्जे हटाए गए। गांव छिछड़ाना में अधिकारियों के समझाने पर कुछ ग्रामीण स्वयं अवैध कब्जे हटवाने के लिए तैयार हो गए। अधिकारियों ने अपनी निगरानी में काम शुरू करवाया और ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन में वे स्वयं अवैध कब्जा हटा देंगे।

Advertisement

इन गांवों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

प्रशासन द्वारा गांव गढ़ी सराय नामदार खां, बड़ौता, सिवानका, कथूरा, कैलाना खास, शामड़ी सिसान, शामड़ी लोहचब, शामड़ी, रभड़ा, माहरा, ठसका, मिर्जापुर खेड़ी, मोई हुड्डा, मदीना, नूरण खेड़ा, गंगाना, घड़वाल, रिंढाना, बरोदा, कासंडी, चिड़ाना, भंडेरी, जसराणा, छिछड़ाना में 36 जगह से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

इन अधिकारियों की निगरानी में चली मुहिम

अवैध कब्जे हटाने के लिए नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ गोहाना परमजीत, एसडीओ पंचायती राज अनिल खत्री व एसडीओ जितेंद्र खोखर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी बुलडोजर लेकर पुलिस दलबल के साथ गांवों में पहुंचे और कार्रवाई की।

Advertisement

अधिकारियों को 8 मार्च तक अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हें कार्रवाई करके रिपोर्ट देनी होगी। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
-अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गोहाना

Advertisement
Advertisement