मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरी में बाजारों से हटवाये अवैध कब्जे

09:07 AM May 28, 2025 IST
बेरी में मंगलवार को दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाती नगर पालिका टीम। -हप्र

झज्जर (हप्र) :

Advertisement

नगर पालिका टीम द्वारा मंगलवार को शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए बेरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बेरी शहर के शिव चौक, सब्जी मंडी, गऊशाला रोड, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। नपा टीम ने इस दौरान दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकान से बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया और नगर पालिका में ले आए। बेरी में दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की शिकायतें आए दिन प्रशासन के पास आ रही थीं, जिस पर एसडीएम ने एक रोज पूर्व शहर का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement