For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंचायत की 9 एकड़ जमीन से हटाए अवैध कब्जे

08:12 AM Mar 23, 2024 IST
पंचायत की 9 एकड़ जमीन से हटाए अवैध कब्जे
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

चरखी दादरी, 22 मार्च (हप्र)
डांडमा गांव में 9 एकड़ पंचायती भूमि पर प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया और वर्षों पुराना अवैध कब्जा हटा दिया। कुछ ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस फोर्स व प्रशासनिक टीम ने उनको शांत करवाया। डीसी मनदीप कौर ने बताया कि उनके पास डांडमा गांव की पंचायती भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर केस आया है। जांच के बाद पता चला कि पंचायत की इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और इसमें फसल भी उगाई जा रही है। ऐसा पिछले लगभग तीन साल से हो रहा है। इससे गांव की पंचायत को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इस मामले को लेकर जारी आदशों में कहा गया है कि बतौर रिसीवर बीडीपीओ इस भूमि पर खड़ी फसल को कटवाकर मंडी पहुचाएंगे। साथ ही डीडीपीओ इस कब्जे की अवधि के दौरान भूमि पर उगाई गई फसल की राशि का आकलन करेंगे। कर्तव्य का पालन नहीं करने पर सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×