मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होशियारपुर में 170 करोड़ की 850 एकड़ भूमि से अवैध कब्जा छुड़वाया

12:36 PM Jun 15, 2023 IST

मोहाली/चंडीगढ़, 14 जून (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार ने होशियारपुर के गांव डड्याल से 850 एकड़ से अवैध कब्जा छुड़वा लिया है। बुधवार को पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस ज़मीन का बाजारी मूल्य करीब 170 करोड़ रुपए बनता है। उन्होंने बताया कि इस गांव की कुल 1013 एकड़ पंचायती ज़मीन में से 115 एकड़ क्षेत्रफल पर अवैध कब्ज़ा करके बैठे लोगों द्वारा पहले ही स्वेच्छा से कब्ज़ा छोड़ा जा चुका है, जबकि दो पक्षों द्वारा 49 एकड़ पंचायती ज़मीन संबंधी केस अदालत में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अदालती मामलों के निपटारे संबंधी पैरवी में और तेज़ी लाई जाएगी और रहती ज़मीन को भी जल्द कब्ज़े से मुक्त करवा लिया जाएगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि सरकारी ज़मीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है।

Advertisement

Advertisement