For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल हाईवे पर अवैध कट होंगे बंद, दोबारा बनाने पर होगी एफआईआर

07:31 AM Dec 29, 2024 IST
नेशनल हाईवे पर अवैध कट होंगे बंद  दोबारा बनाने पर होगी एफआईआर
Advertisement

जींद, 28 दिसंबर (हप्र)
जींद-रोहतक और जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के डिवाइडर को तोड़ कर जहां-जहां लोगों ने ‘मौत के कट’ बनाए हुए हैं, वह सभी बंद होंगे। जो भी दोबारा ऐसे अवैध कट नेशनल हाईवे के डिवाइडर में बनाता मिलेगा, उस पर एफआईआर दर्ज होगी।
सड़क सुरक्षा संगठन की बैठक में जींद के एडीसी विवेक आर्य के सामने नेशनल हाईवे पर अवैट कटों का मामला आया, तो उन्होंने संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए। एडीसी ने अधिकारियों को धुंध के मद्देनजर सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाने के निर्देश भी दिए।
नेशनल हाईवे के जींद बाईपास रोड पर कई अवैध कट डिवाइडर तोड़ कर बनाए गए हैं, जिनसे बाइक, स्कूटी जैसे वाहन निकाले जा रहे हैं। इससे हाईवे पर कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत के बावजूद डिवाइडर ताेड़ कर अवैध कट बनाने का सिलसिला नहीं रुका। एडीसी विवेक आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए नेशनल हाईवे पर पैनी नजर रखने और अवैध कट बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाने को कहा है।

Advertisement

सड़कों पर सफेद पट्टी लगवाने के निर्देश

एडीसी ने बैठक में कहा कि सर्दी के चलते अब धुंध भी होने लगी है। आने वाले दिनों में धुंध ज्यादा बढ़ेगी। ऐसे में सड़कों पर लाइट, रिफ्लेक्टर व सफेद पट्टी शीघ्रता से लगाई जाये। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान करना सुनिश्चित करें। सड़क पर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा नहीं होने दें। नेशनल हाईवे से पालवां रोड पर सांकेतिक चिन्ह, गांव डूमरखां के पास टूटी सड़क की मरम्मत, खेड़ा खेमावती के पास सड़क को मोटरेबल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। एडीसी ने रोहतक रोड़ से नये बस अड्डे की तरफ आने वाले बाईपास पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए सांकेतिक चिन्ह लगाने का भी निर्देश दिया, ताकि वाहनों की गति कम करने के लिए चालक सतर्क रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement