For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ढहाए जाएंगे ग्रैप-4 लागू होने के दौरान किये अवैध निर्माण

10:21 AM Nov 27, 2024 IST
ढहाए जाएंगे ग्रैप 4 लागू होने के दौरान किये अवैध निर्माण
जींद में नए बस अड्डे के पास विकसित हो रही अवैध मार्केट, जिसमें बनी दुकानों, शो रूम पर कार्रवाई की तैयारी है। -हप्र
Advertisement

जींद, 26 नवंबर (हप्र)
जींद प्रशासन और जिला नगर योजनाकार विभाग जींद, सफीदों, उचाना, नरवाना में उन तमाम अवैध कालोनियों, अवैध मार्केटों को गिराएगा, जिन पर नोटिस देने के बाद अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई के मामले में प्रशासन के हाथ एनसीआर में प्रदूषण का स्तर ज्यादा होने के मद्देनजर लागू ग्रैप-4 ने बांध रखे हैं। ग्रैप-4 हटते ही अवैध कॉलोनियों और अवैध मार्केटों को जमींदोज किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार प्रदूषण कम करने के लिए जिले में ग्रैप-4 लागू होने चलते अवैध कॉलोनाइजेशन पर तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, मगर इसका यह मतलब नहीं कि अवैध कॉलोनाइजेशन पर कार्रवाई नहीं होगी। जैसे ही ग्रैप-4 में ढील मिलेगी, जिला योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए पहले ही। जींद में बस स्टैंड रोड के आसपास, सफीदों रोड, उचाना व नरवाना में बस स्टैंड के नजदीक 4, सफीदों रोड पर 4, भिवानी रोड पर 1, वीटा प्लांट के पीछे एक, भारत नगर में एक, कैथल रोड पर एक, एनएच 352 पर 2, सफीदों में असंध रोड पर एक, सफीदों में पानीपत रोड पर एक-1, सफीदों बाईपास पर एक, उचाना में नर्सिंग कॉलेज के पास एक, नरवाना में ढाकल रोड पर 4, सिविल अस्पताल के पीछे एक, उकलाना रोड पर 6 मे अवैध कॉलोनी धारकों व अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिए गए हैं। इन तमाम स्थानों पर ग्रैप-4 में ढील व प्रदूषण के स्तर पर में सुधार होते ही अवैध कॉलोनी धारकों के खिलाफ कड़ी कारवाई के साथ-साथ अवैध निर्माणों ध्वस्त किया जाएगा।

Advertisement

भू-माफिया में हड़कंप, खरीदार मायूस

जींद जिला प्रशासन के जींद में नए बस स्टैंड के पास, सफीदों रोड पर फ्लाईओवर के पास, कैथल रोड और नरवाना, उचाना तथा सफीदों में अवैध कॉलोनाइजेशन के प्रति इस तरह के सख्त रवैये से उस भू-माफिया में हड़कंप मच गया है, जो अवैध कॉलोनाइजेशन में लगा हुआ है। अवैध कॉलोनाइजेशन के तहत जींद के नए बस अड्डे के पास कई एकड़ कृषि योग्य जमीन में कथित तौर पर अवैध मार्केट विकसित की जा रही है। इस साइट के खसरा नंबर तक जिला नगर योजनाकार जारी कर चुका है और एफआईआर तक दर्ज करवा चुका है। इसी तरह की दो बड़ी अवैध मार्केट जींद के सफीदों रोड पर सफीदों रोड फ्लाईओवर के पास भी विकसित की जा रही हैं। इनमें दो मंजिला शोरूम और दुकानों का निर्माण हो चुका है, तथा कई का निर्माण जारी है। इन सभी पर अभी तक कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाई है कि एनसीआर में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए ग्रैप-4 लागू है। ग्रैप-4 के तहत किसी भी तरह का निर्माण करना और निर्माण गिराना वर्जित है। डीसी मोहम्मद इमरान राजा ने कहा कि जैसे ही ग्रैप- 4 में ढील मिलेगी, जींद समेत जिले के दूसरे शहरों में तमाम अवैध कालोनियों और अवैध मार्केटों पर कार्रवाई करते हुए हर तरह के अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। जिला प्रशासन के इस तरह के सख्त रवैये ने भू- माफिया में एक बार फिर डर पैदा कर दिया है। वहीं खरीदार मायूस हैं।

पिछले दिनों हुई कार्रवाई पर उठे थे सवाल

जींद के जिला नगर योजनाकर कार्यालय ने पिछले दिनों नए बस अड्डे के पास अवैध कॉलोनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई के तहत महज चार-पांच प्लाटों की नींव गिराई थी। इनके साथ बन रही दुकानों और बनकर तैयार हो चुके शोरूम तथा दुकानों पर किसी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई न होने से विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा तक या मामला पहुंचने के बाद उन्होंने जिला नगर योजनाकार को आदेश दिए हैं कि ग्रेप-4 में ढील मिलते ही यहां हर तरह के अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाए। एक भी अवैध निर्माण जींद के नए बस अड्डे से लेकर सफीदों रोड, नरवाना, उचाना और सफीदों में नहीं रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement