गुरुग्राम में क्षतिग्रस्त किए अवैध निर्माण
गुरुग्राम, 5 जुलाई (हप्र)
भारी विरोध के बीच नगर निगम इंफोर्समेंट विंग की टीम ने आयुद्ध भंडार के प्रतिबंधित दायरे से अवैध निर्माणों को हटा दिया। निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद लोगों ने टीम पर पथराव का प्रयास किया। हालांकि बाद में दस्ते ने चिन्हित निर्माणों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार को निगम के एडिशनल कमिश्नर अमरदीप सिंह व एक्सईएन गोपाल कलावत इनफोर्समेंट टीम व पुलिस बल के साथ आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में स्थित अशोक विहार फेज-2 पहुंचे। यहां पर टीम ने जेसीबी की मदद से अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। इन्होंने पथराव का प्रयास भी किया और टीम के कार्य में बाधा भी डाली। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को अपने नियंत्रण में रखते हुए कार्रवाई को पूरा करवाया।
15 अनधिकृत निर्माणों को तोड़ा टीम ने यहां पर 15 अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें एक गोदाम, एक सर्विस स्टेशन, 5 दुकान तथा 8 मकान शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान एक्सईएन गोपाल कलावत ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे जबकि एसडीओ कृष्ण कुमार व जेई नरेश, विनीत व अनिल सहित निगम के दूसरे अधिकारी भी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।