पिंजौर ब्लॉक के कई गांवों में अवैध निर्माण गिराए
पिंजौर, 3 सितंबर (निस)
जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट दस्ते ने शुक्रवार को पिंजौर ब्लॉक के गांवों में बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव मढांवाला में लगभग एक एकड़ भूमि पर, गांव सीतो माजरा में लगभग डेढ़ एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी की 7 डीपीसी, गांव करनपुर में अवैध निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल, गांव गरीड़ा में अवैध शेड गिराने का अभियान चलाया।
भारी पुलिस फोर्स के साथ डीटीपी प्रियम भारद्वाज और कालका तहसीलदार विक्रम सिंगला बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ का हल्का विरोध भी किया लेकिन विभाग ने पुलिस बल की मदद से अपनी कार्रवाई जारी रखी। डीटीपी प्रियम भारद्वाज ने बताया कि यहां कुछ भू-मालिक, प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बिना अनुमति के कालोनी विकसित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से योजनाकार विभाग से सीएलयू की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कर पैसा बर्बाद न करने की अपील करते हुए कहा कि विभाग अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।