7 कॉलोनियों में तोड़े अवैध निर्माण
07:13 AM Dec 14, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हप्र)
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से शुक्रवार को पुलिस बल की सहायता से थाना भोंडसी के अंतर्गत आने वाले गांव अलीपुर, घामरोज, सेहजवास और भोंडसी में स्थित सात अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। यह सभी क्षेत्र नियंत्रण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में चले अभियान के तहत गांव अलीपुर में स्थित तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। यह कॉलोनियां लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में फैली थीं, जहां 20 डीपीसी, सात बाउंड्री वॉल, दो निर्माणाधीन ढांचे और सड़क नेटवर्क को नष्ट किया गया। इसी प्रकार, गांव घामरोज में एक अवैध कॉलोनी में लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में फैले तीन निर्माणाधीन मकान, एक बाउंड्री वॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
Advertisement
Advertisement