11 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी दूसरी बार ढहाई
07:02 AM Jan 03, 2025 IST
करनाल, 2 जनवरी (हप्र)
रत्तक रोड असंध में 11 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को जिला योजनाकार द्वारा बृहस्पतिवार को दूसरी बार ढहाया गया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि इस दौरान किसी ने कोई विरोध नहीं जताया।
जिला योजनाकार ने बताया कि रत्तक रोड असंध में 11 एकड़ में एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी, जिसके बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के लिए नगरपालिका सचिव असंध को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान 2 निर्माणाधीन मकान, 1 प्रापर्टी डीलर का कार्यालय, 1 डीपीसी, सीवर नेटवर्क व कच्ची सड़कों को तोड़ा गया। उन्होंने लोगों से अपील कि वे अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें।
Advertisement
Advertisement