मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनियों को करवाएंगे नियमित

10:52 AM Sep 30, 2024 IST
यमुनानगर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा और अन्य। -हप्र

यमुनानगर, 29 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रविवार को शहर के बांके बिहारी मंदिर, तिकोना पार्क, भगवानगढ़, नगांवा चक्क, नाभ, तेजली, बिशन दास कॉलोनी, तीर्थ नगर टपरी, कृष्णा कॉलोनी, ​शिवनगर कैंप, विकास नगर, लक्ष्मी गार्डन, पटेल नगर, रूप नगर, तीर्थ नगर, शादीपुर समेत वि​भिन्न स्थानों पर जनसभाएं व डोर टू डोर जनसंपर्क अ​भियान चलाया। उन्होंने लोगों को संबो​धित कर जनहित में कराए गए विकास कार्याें की जानकारी दी और भाजपा द्वारा लिए गए जन संकल्प के बारे में लोगों को अवगत कराया। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने यमुनानगर विधानसभा के हर गांव व शहर की हर कॉलोनी में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए हैं। आज ऐसा कोई गांव नहीं, जहां पक्की गलियां न हो। शहर की ऐसी कोई नियमित कॉलोनी नहीं, जिसकी गलियां पक्की, निकासी के लिए नालियां न हो। हमने शहर की लगभग 140 ऐसी कॉलोनियों को नियमित कराकर उनमें विकास कार्य कराने का कार्य किया, जो लंबे समय से अवैध थी। अवैध होने के कारण उनमें विकास कार्य करवाना संभव नहीं था। वैध होने पर अब उनमें पक्की गलियां, अंडरग्राउंड नालियां, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य किए।

Advertisement

Advertisement