मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध काल सेंटर का भंडाफोड़, 2 संचालक गिरफ्तार

07:03 AM Sep 11, 2021 IST

पंचकूला/चंडीगढ़, 10 सितंबर (नस)

Advertisement

सेक्टर 5 पंचकूला में अवैध काल सैन्टर चलाकर टैक्निकल स्पोर्ट के माध्यम सें विदेशी नागरिकों से पैसों की धोधाखड़ी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान सेक्टर 6 मन्सादेवी काॅम्पलेक्स में रह रहे दीपक ज्ञान सिंह राणा और अहमदाबाद के रहने वाले अभय प्रताप सिंह के तौर पर हुई।

पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया जहां से दोनों को 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 5 स्थित एससीओ में अवैध रूप से चलाए जा रहे इस काल सेंटर में रेड कर काल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया था।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान काल सेंटर में 7 लड़के मिले जो लैपटाप के माध्यम से हैडफोन लगा कर बाहरी देशों में लोगों सें बात कर रहे थे।

युवकों ने पूछताछ करने पर बताया कि इस काल सेंटर का मालिक दीपक ज्ञान सिंह राणा है। पुलिस ने मौके पर दीपक ज्ञान सिंह राणा को बुलाया और काल सेन्टर के बारे में दस्तावेजों की जांच की लेकिन दीपक पुलिस

को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

नहीं थी काल सेंटर चलाने की परमिशन

दीपक ने खुलासा किया कि वह कस्टमर डाटा पर काल करके विदेश में बैठे लोगों का उनका कम्प्यूटर ठीक करने के नाम पर डालर के रूप में गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पेमेन्ट लेते हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों के पास काल सेंटर चलाने की परमिशन नहीं थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर से 12 लैपटाप, 6 हैड फोन, 4 लैपटाप, चार्जर व दो माबाइल फोन बराद करके आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Advertisement
Tags :
गिरफ्तार,भंडाफोड़,संचालकसेंटर