मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को हिरासत में लेकर वापस भेजा

06:38 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अशरफुललम रेहाद थालुक्थर को हिरासत में लिया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे निर्वासन केंद्र भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार थालुक्थर पिछले दो महीने से बिना किसी वैध भारतीय दस्तावेज के महिपालपुर में रह रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर थालुक्थर कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज पेश करने में विफल रहा, उसके पास केवल बांग्लादेशी कागजात की फोटोकॉपी थी।सत्यापन के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और बाद में निर्वासन के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय को सौंप दिया गया।

Advertisement

Advertisement