For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इलाही बू अली शाह कलन्दर का सालाना उर्स शुरू

08:01 AM Nov 18, 2024 IST
इलाही बू अली शाह कलन्दर का सालाना उर्स शुरू
इन्द्री स्थित बू अली शाह कलंदर की दरगाह पर चादर पेश करते दरगाह कमेटी के गद्दीनशीन राजेश कुमार व अन्य श्रद्धालु। -निस
Advertisement

इन्द्री, 17 नवंबर (निस)
हजरत इलाही बू अली शाह कलन्दर साहिब की दरगाह पर सालाना उर्स व भंडारे का अगाज दरगाह शरीफ पर दरगाह कमेटी की ओर से चादर पेश करने के बाद हो गया।
कार्यक्रम में दरगाह कमेटी प्रधान एवं गद्दीनशीन राजेश कुमार की अगुवाई में सुभाष जिन्दल, पवन गोयल, राजीव गोयल, मान सिंह, सुरजीत सिंह, सचिन गोयल,अनुज गोयल, विपिन गोयल, पवन काम्बोज, कर्म सिंह, सतीश कुमार, नमन गोयल, नफे सिंह, लाल चन्द, सुलतान सिंह, उमेश गोयल, केशव, संदीप कुमार व नवल सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
उर्स मुबारक दो दिन तक चलेगा। इन्द्री दरगाह पर होने वाले सभी कार्यक्रम दरगाह कमेटी प्रधान एवं गद्दीनशीन राजेश कुमार की देखरेख में किये जाते हैं। उर्स के दोनों दिन भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। मान्यता है कि इन्द्री दरगाह पर सालाना उर्स मुबारक व भण्डारे का आयोजन आज से 49 साल पहले उस समय शुरू हुआ था जब हजरत इलाही बू अली शाह कलन्दर साहिब ने स्व. गुरु महाराज राज कुमार को ख्वाब में दर्शन देकर यह आदेश दिए थे कि तुम मेरे अजीज सेवक हो। मेरी इन्द्री में दरगाह है, वहीं पर जाकर उर्स मुबारक व भण्डारे का आयोजन कर समाज कल्याण के कार्य करो। उसी दिन से उर्स मुबारक व भण्डारे का आयोजन होता आ रहा है। आज इस उर्स मुबारक ने विशाल रूप धारण कर लिया है।
उर्स पर देश के कई जाने माने कव्वाल कलंदर साहब की खिदमत मेें कलाम पेश करते हैं। सोमवार की रात्रि को इकरार भारती विशेष रूप उपस्थित हो कलाम पेश करेंगे। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें कलंदर की पालकी, ऊंट पर पंखें, रथ बग्गी, बैंड व मनमोहक झांकियों को शामिल किया जायेगा। शोभा यात्रा वार्ड नंबर एक दरबार कलंदर साहिब से शुरू होकर शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए शाम को दरगाह शरीफ पर पहुंचेगी।
उर्स में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित अनेक प्रदेशों से श्रद्धालुगण आकर बाबा की दरगाह पर मत्था टेक कर दुआ
मांगते हंै।

Advertisement

Advertisement
Advertisement