आईआईटी खड़गपुर का वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ‘क्षितिज’ 2025 तैयार
चंडीगढ़, 3 जनवरी
आईआईटी खड़गपुर 17 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक अपना वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट क्षितिज 2025 आयोजित करने जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में 45 से अधिक इवेंट्स, 45 लाख रुपये की कुल पुरस्कार राशि के साथ प्रतियोगिताएं, वर्कशॉप्स, गेस्ट लेक्चर्स और इंटरएक्टिव सेशन्स का आयोजन किया जाएगा।
क्षितिज 2025 का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी को होगा। पिछली बार का संस्करण डीआरडीओ, इंडियन नेवी और कनाडाई ड्रोन लाइट शो जैसी प्रमुख संस्थाओं की प्रदर्शनी, ऑटो एक्सपो और डीजे नाइट के साथ बेहद आकर्षक रहा था। इस बार भी, क्षितिज देश भर के छात्रों के लिए और भी अधिक रोचक और रोमांचक अनुभव लेकर आ रहा है।
पिछले संस्करणों में संदीप जैन (सीईओ, गीक्स फॉर गीक्स), ए. रजाराजन (डायरेक्टर, सतीश धवन स्पेस सेंटर शार), और डी. सिवानंदन (पूर्व सीबीआई चेयरमैन) जैसी हस्तियों के गेस्ट लेक्चर्स आयोजित किए गए थे। साथ ही, राउंड 2 हेल, आशीष चंचलानी वाइन्स टीम और TVF एस्पिरेंट्स कास्ट जैसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स के इंटरएक्टिव सेशन्स ने छात्रों का दिल जीता।
आईआईटी खड़गपुर का यह 22वां संस्करण टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए तैयार है। चंडीगढ़ और आसपास के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के छात्रों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
अपनी सीट बुक करें: https://ktj.in/Accommodation