आईआईआरएफ रैकिंग : पीजीआई रोहतक को 12वां स्थान
रोहतक, 22 अक्तूबर (निस)
पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) रोहतक ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) द्वारा किए गए रैंकिंग में देशभर के लगभग 750 मेडिकल कॉलेजों में 12वां स्थान हासिल किया है। पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब ने बताया कि संस्थान उत्तर भारत के मेडिकल कॉलेजों में 6वें स्थान पर है, जिनमें एम्स नयी दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, केजीएमयू लखनऊ, एसजीपीजीआई लखनऊ और बीएचयू वाराणसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।
आईआईआरएफ रैंकिंग, जो एजुकेशन पोस्ट द्वारा संचालित होती है, विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों का व्यापक मूल्यांकन करती है, जिसमें प्रबंधन, इंजीनियरिंग, मेडिकल और कानून शामिल हैं। यह रैंकिंग उद्योग इंटरफेस, रोजगार और व्यावहारिक प्रशिक्षण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देती है। डॉ. लोहचब ने बताया कि पीजीआईएमएस की यह रैंकिंग शोध, शिक्षण संसाधनों और भविष्य की दिशा में इसकी प्रगति को उजागर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट और कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिनकी दूरदर्शिता के कारण संस्थान ने अपनी अलग पहचान बनाई है।