मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एसडी कॉलेज में आईआईसी की वर्कशॉप

09:50 AM Feb 20, 2024 IST
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से ‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिजाइन’ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। केंद्रीय डिजिटल और डेटा कार्यालय, पीएमओ, लंदन के कैबिनेट कार्यालय में आधुनिकीकरण प्रौद्योगिकी कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर सिंह झंडू वर्कशॉप में मुख्य वक्ता थे। वर्कशॉप में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. झंडू के सैशन ने पारंपरिक सीमाओं को पार करते हुए डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन की गहन वैचारिक समझ पर जोर दिया। उनकी प्रस्तुति न केवल जानकारीपूर्ण थी, बल्कि आकर्षक भी थी, क्योंकि उन्होंने अपने सैशन में व्यक्तिगत अनुभवों और उपाख्यानों को कुशलता से पिरोया था। उन्होंने अपनी बातचीत में अपनी यात्रा का वर्णन इस तरह से किया जिससे वह प्रतिभागी उनकी बातों को आपस में जोड़ सकें। इस दृष्टिकोण ने न केवल कंटेंट को समृद्ध किया बल्कि सीखने का अधिक आकर्षक और यादगार अनुभव भी बनाया। व्यक्तिगत आख्यानों का समावेश प्रतिभागियों को प्रेरित करने में सफल रहा। अपने सामने आई चुनौतियों और लागू किए गए इनोवेटिव सॉल्यूशंस को प्रस्तुत करके उन्होंने छात्रों को रचनात्मकता और समस्या-समाधान के नए रास्ते तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस तरह की व्यावहारिक वर्कशॉप के आयोजन में आईआईसी सदस्यों और छात्रों द्वारा किए गए समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला जो छात्र समुदाय के बीच इनोवेशन और क्रिटिकल थिंकिंग को प्रोत्साहित करता है। आईआईसी के संयोजक डॉ. विक्रम सागर के मार्गदर्शन में और इनोवेशन एंबेसडर डॉ. अर्चना गोयल के समर्थन के साथ वर्कशॉप का उद्देश्य डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन के क्षेत्र में छात्रों के क्षितिज को व्यापक बनाना था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement