मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्रीमद्भगवद् गीता में एमए करवाएगा इग्नू

10:32 AM Jul 08, 2024 IST
डॉ धर्मपाल
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर,7 जुलाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने श्रीमद् भगवद् गीता में एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। यह ओडीएल मोड में जुलाई 2024 से उपलब्ध है। अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से छात्र श्रीमदभगवद् गीता का ज्ञान ले सकेंगे। इग्नू ने हाल ही में श्रीमदभगवद् गीता को लेकर एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमदभगवद् गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक की हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका में भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा ही संचालित है। गौरतलब है कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में गीता आंशिक रूप से पाठ्यक्रम में शामिल तो है किंतु केवल सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा तक ही सारे पाठ्यक्रम सीमित होकर रह गए थे। बताया गया है कि अब इग्नू की तरफ से श्रीमदभागवतगीता में एमए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रीमद् भागवत गीता परिचय एवं विषय प्रवेश, धर्म कर्म एवं यज्ञ,कर्म सन्यास, आत्मसंयम एवं ज्ञान विज्ञान, अक्षरब्रह्म एवं राजविद्या योग, विभूति योग, विश्वरूप दर्शन एवं उपासना, क्षेत्रज्ञ योग, सम्पद, श्रद्धा एवं मोक्ष संन्यास योग, गीता परंपरा एवं अनुप्रयुक्त अध्ययन, भागवद गीता, भाष्य टीका का पूर्ण विवरण शामिल हैं।

फिलहाल हिंदी में है यह पाठ्यक्रम

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डाॅ धर्मपाल बताया की एमए प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद् गीता अध्ययन (एमएबीजीएस) है। फिलहाल ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले वर्षों में इसे इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इस प्रोग्राम को विदेश तक पहुंचाया जाएगा। उन्होेंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में एमए ज्योतिष, एमए वैदिक अध्ययन, एमए हिंदू अध्ययन, वास्तुशास्त्र में पीजी डिप्लोमा, संस्कृत संभाषण में सर्टिफिकेट प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया है, वे इन सभी कार्यक्रमों के समन्वयक है। इग्नू में इन सभी में प्रवेश एवं परीक्षा संपन्न हो रहे है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement