मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इग्नू ने 2 कोर्स के लिए करनाल में बनाया स्टडी सेंटर : डॉ. धर्मपाल

12:36 PM Jun 20, 2023 IST

करनाल (हप्र) : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्मपाल ने बताया कि अब विद्यार्थियों को सोशल वर्क यानि समाज कार्य में पढ़ाई करने के लिए दूरवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय इग्नू स्टडी सेंटर गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्लू) और बैचलर इन सोशल वर्क(बीएसडब्लू) पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शुरुआत कर दिए है। मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्लू) कार्यक्रम व्यावसायिक सामाजिक कार्य में उच्च अध्ययन के लिए शिक्षार्थियों को अवसर प्रदान करता है। बैंचलर डिग्री प्रोग्राम सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) उन उम्मीदवारों के लिए है, जो जरूरतमंद लोगों को पेशेवर सहायता प्रदान करने में रुचि रखते हैं जो विद्यार्थी मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) और बैचलर इन सोशल वर्क(बीएसडब्लू) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते है वो इग्नू की वेबसाइट पर जाकर 30 जून तक दाखिला ले सकते हैं।

Advertisement

Advertisement