मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नियमों की अनदेखी, 64 स्कूल बसों के चालान

07:45 AM Nov 13, 2024 IST
रेवाड़ी के एक स्कूल में मंगलवार को बसों में सुरक्षा की जांच करती बाल अध्िाकार आयोग की टीम। -हप्र

रेवाड़ी, 12 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को रेवाड़ी के अनेक स्कूल बसों का निरीक्षण किया। सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट प्लेट, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बाॅक्स, सीसीटीवी कैमरे, चालक ड्रेस, सहायक, अग्निशमक उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर आदि को जांच की गई। इस दौरान नियमों के अनदेखी के चलते 64 स्कूल बसों के चालान भी काटे गए।
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार एवं सुमन राणा ने कहा कि जिन स्कूलों की बसों में कमी पाई गई है, उनके स्कूलों को इन्हें सही करने बारे दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटीए व ट्रैफिक पुलिस को इस अभियान को निरंतर जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करें व समय-समय पर इसकी जांच करें। आयोग के सदस्य ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी गंभीर है।
इस अवसर पर डीपीओ शालू यादव, डीसीपीओ दीपिका यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement