मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर में आईजीएमसी की टीम ने लिया जायजा

07:07 AM Sep 03, 2024 IST
रामपुर बुशहर नगर परिषद क्षेत्र में डेंगू को लेकर बाजार व गलियों में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेते आईजीएमसी से आई डॉक्टरों की टीम। -हप्र

रामपुर बुशहर 2 सितंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर व साथ लगते क्षेत्रों में डेंगू रोग के लक्षणों को नियन्त्रित करने व ऐहतियाती कदम उठाएं जाने के लिए आज दीनदयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल शिमला के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार लखनपाल, खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ. राकेश कुमार नेगी व आईजीएमसी शिमला के सामुदायिक चिकित्सा रेजिडेंट डॉ. अनुज कौशल ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और डेंगू रोग के लक्षण वाले रोगियों के परिवार से मिलकर इस रोग के लक्षण के दौरान लेने वाले आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जाकर देखा कि कहां-कहां पानी का ठहराव है। डॉ. लखनपाल ने डीएवी स्कूल रामपुर बुशहर में बच्चों व अध्यापकों को डेंगू रोग के प्रति जागरूक भी किया। डॉक्टर विनीत ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए रामपुर क्षेत्र के लोगों को खुद आगे आना होगा। उन्होेंने क्षेत्र के सभी लोंगो से अपील की है कि अधिक बुखार होने पर अपने रक्त का जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्श के बिना कोई भी दवा न लें। उन्होंने डेंगू रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक सुभाष चन्द्र, पर्यवेक्षक राम लाल व आशा कार्यकर्ता निरंजना व रीना भी थी।

Advertisement

Advertisement