मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

134 मेरिट के साथ बेहतरीन रहा आईजी स्कूल का परिणाम

10:48 AM May 14, 2024 IST
कैथल में आईजी स्कूल की प्रबंध समिति व स्टाफ के साथ मेधावी छात्र। -हप्र

कैथल, 13 मई (हप्र)
इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं व दसवीं का परिणाम घोषित होते ही सभी अध्यापकों व छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के प्रधान जेबी खुरानिया, प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्या ने सभी अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या ने बताया कि कक्षा बारहवीं व कक्षा दसवीं के परिणाम उत्तम रहे।
विज्ञान संकाय में प्रथम हर्षित गोयल 95 प्रतिशत, द्वितीय कुशाल 94 प्रतिशत, तृतीय सुहानी 93 प्रतिशत। कॉमर्स में प्रथम अंश 95.6 प्रतिशत, द्वितीय भूमिका व सिया गर्ग 93.2 प्रतिशत और तृतीय निकिता 93 प्रतिशत। ऑटर्स में प्रथम हर्षिता 87.6 प्रतिशत, द्वितीय भावना 86.6 प्रतिशत व तृतीय तुषार 83.6 प्रतिशत रहे। विषय अनुसार अधिकतम अंक पाने वालों में फिजिक्स में 99 अंक हर्षित गोयल, कैमिस्ट्री में 99 अंक हर्षित गोयल, अकाउंट्स में 99 अंक अंश बेदी, फिजिक्ल एजुकेशन में 98 अंक सुहानी, कम्प्यूटर में 98 अंक प्रियांशु गोयल, अंग्रेजी में 97 अंक किरनप्रीत कौर, अर्थशास्त्र में 97 अंक निकिता, बिजनेस स्टडीज में 97 अंक दीक्षा, गणित में 95 अंक रितिका, प्रियांशु गोयल व शिवम, बॉयोलॉजी में 95 अंक कुशाल, हर्षित गोयल तथा इतिहास में 92 अंक हर्षिता ने प्राप्त किए।
दसवीं कक्षा में प्रथम कोमल 95.4 प्रतिशत, द्वितीय भव्या 94 प्रतिशत, तृतीय हेमा शर्मा 92.4 प्रतिशत रहे। दसवीं में विषय अनुसार अंक इस प्रकार रहे। गणित में 99 अंक कोमल, विज्ञान में 98 अंक कोमल, अंग्रेजी में 95 अंक भव्या, हिन्दी में 95 अंक भव्या, सामाजिक में 95 अंक कोमल व हेमा तथा कंपयूटरमें 95 अंक भव्या ने प्राप्त किए।

Advertisement

Advertisement