मेहनत करें तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता : रोहताश
लाडवा, 27 नवंबर (निस)
शिक्षा विभाग हरियाणा खंड लाडवा सरकारी स्कूल में बुधवार को मिशन बुनियाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाडवा के तहसीलदार नवम धानिया, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, मिशन बुनियाद के राज्य नोडल अधिकारी नवीन मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रविंद्र पाल सिंह तथा रामपाल सरोहा ने दी। उन्होंने बताया कि खंड लाडवा के सभी विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य तथा विद्यालयों के अध्यापक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। शिक्षा सदन पंचकूला से मिशन बुनियाद के राज्य नोडल अधिकारी नवीन मिश्रा ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के उद्देश्यों तथा अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों यदि मेहनत करें तो उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। मेहनत ही सफलता का एकमात्र कुंजी है। इस कार्यक्रम में बच्चों को मिशन बुनियाद में पंजीकरण तथा परीक्षा के बारे में विडियो के माध्यम से बताया गया तथा विस्तारपूर्वक समझाया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी हरदीप कौर ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।