मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साफ किए प्वाइंट पर गंदगी फेंकी तो होगा चालान

07:43 AM Dec 19, 2023 IST
यमुनानगर में सोमवार को रेलवे रोड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देते अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार। -हप्र

यमुनानगर, 18 दिसंबर (हप्र)
ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम विशेष प्रयास कर रहा है। विशेष सफाई अभियान चलाकर जहां शहर से हजारों टन कचरे का उठान किया गया। वहीं, अब निगम द्वारा सड़कों व खुले में पड़े सीएंडडी निर्माण के मलबे व विध्वंस सामग्री के ढेरों का उठान किया जा रहा है। निगम द्वारा 262 कचरा प्वाइंट साफ किए हैं। अब हिडन कैमरों से इन प्वाइंट की निगरानी की जा रही है। यदि कोई यहां खुले में कचरा फेंकेगा तो उसका निगम द्वारा चालान किया जाएगा। शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर व दुरुस्त रखने के लिए सोमवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त के साथ ट्विनसिटी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड व छोटी लाइन पर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। सफाई निरीक्षकों को निर्देश देकर उठवाया और खुले में गंदगी डालने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement