मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

14 तक ज्वाइन नहीं किया तो धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ!

08:11 AM Aug 11, 2024 IST

शिमला, 10 अगस्त(हप्र)
शिक्षा विभाग में बैच आधार पर टीजीटी शिक्षकों के तौर पर चयन के बावजूद कई शिक्षकों ने अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है। कार्यभार न संभालने वाले शिक्षकों पर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने चयनित शिक्षकों को 14 अगस्त तक कार्यभार संभालने को कहा है। विभाग ने बाकायदा बैच आधार पर चयनित 13 नवनियुक्त टीजीटी शिक्षकों की सूची जारी की है। इन शिक्षकों को 14 अगस्त तक कार्यभार संभालने को कहा गया है। कार्यभार न संभालने की स्थिति में इन्हें नौकरी से महरूम रहना पड़ सकता है। इसके अलावा विभाग ने तीन शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 16 और 30 जुलाई को निदेशालय ने बैचवाइज आधार पर चुने गए टीजीटी को स्कूल आवंटित किए थे। 16 शिक्षकों ने अभी तक स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं दी है। इन शिक्षकों को अब अंतिम मौका दिया गया है।
शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि अब कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। इन शिक्षकों ने अगर पदभार नहीं संभाले तो माना जाएगा कि यह नौकरी नहीं करना चाहते हैं।
ऐसी स्थिति में बैचवाइज सूची के आधार पर अन्य का चयन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement