पंचकूला में होली पर मचाया हुड़दंग तो खैर नहीं
पंचकूला, 12 मार्च (हप्र)
पंचकूला में होली पर हुड़दंग मचाने वालों की इस बार खैर नहीं है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने रंगों का त्योहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
इस त्योहार पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटना के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे आनंद और खुशी का यह दिन कई परिवारों के लिए त्रासदी में तबदील हो जाता है। उन्होंने मोडिफाइड साइंलेंसर वाली बुलेट बाइक द्वारा पटाखे की आवाजें निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए। होली के पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। सभी पीसीआर, राइडर्स व क्यूआरटी चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिले तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटें। इसके अतिरिक्त मार्किट, माल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए विशेष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
होली को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 320 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई हैं जिसकी जिम्मेदारी 6 एसीपी को दी है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी व चौकी इन्चार्ज अपने क्षेत्राधिकार में प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाये रखने व यातायात को सुचारू रखने के लिए शहर में 35 नाके लगाए हैं। जिसमें से 16 विशेष नाके एल्कोसेंसर के साथ लगाएं हैं। जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। शहर में 29 राइडर, 18 ईआरवी व 25 क्यूआरटी अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करेगी तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी तथा कन्ट्रोल रूम पंचकूला द्वारा सभी संबंधित थाना प्रभारी, चौकी इन्चार्ज, पीसीआर, राइडर से तालमेल रखकर सभी गतिविधियों के बारे जानकारी ली जाएगी ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके। वहीं पंचकूला पुलिस प्रशासन ने लोगों से कहा है कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व नशा आदि का सेवन कर हुड़दंगबाजी करता है या किसी भी प्रकार से अव्यवस्था की स्थिति पैदा करता है तो तुरंत नजदीकी थाना, चौकी व डायल 112 पर सूचना दें।