For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं तो भाजपा को वोट दें : उमर अब्दुल्ला

06:43 AM Apr 05, 2024 IST
अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं तो भाजपा को वोट दें   उमर अब्दुल्ला
Advertisement

श्रीनगर (एजेंसी) : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर लोग पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से खुश हैं तो उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक कार्यक्रम में कहा, ‘लोगों को फैसला करना चाहिए और दिल्ली को एक संदेश भेजना चाहिए। अगर जम्मू-कश्मीर के लोग पांच अगस्त, 2019 के फैसले से संतुष्ट हैं, तो उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट नहीं देना चाहिए।’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘लेकिन अगर वे अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से नाखुश हैं, तो उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘फैसला मतदाता को करना है। जिस तरह से हमें धोखा दिया गया और अपमानित किया गया। यदि किसी अन्य माध्यम से नहीं, तो कम से कम हमें अपने वोट माध्यम से अपनी आवाज उठानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement