मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘समय पर नहीं संभले तो मरुस्थल हो जाएगी धरती’

08:48 AM Jun 06, 2024 IST
यमुनानगर में बुधवार को विश्व पर्यावरण पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थी एवं अथिति। -हप्र

यमुनानगर, 5 जून (हप्र)
विश्व पर्यावरण दिवस पर सोसायटी ऑफ़ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट एंड बायोरिसर्च (सेंबर सोसाइटी) एवं गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने कॉलेज प्रांगण तथा यमुना नदी के किनारे पौधारोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर सेंबर समिति के प्रधान अशोक कक्कड़, पैटर्न डॉ़ केआर भारद्वाज, जनरल सेक्रेटरी अजय धीमान ,पवन शर्मा तथा फार्मेसी कॉलेज एवं गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राध्यापक प्राचार्य डा़ॅ कुमार गौरव, प्राचार्य डॉक्टर एचएस कांग, प्रोफेसर गीता देशवाल, अंजलि शर्मा तथा डॉ अमरजीत सिंह एवं फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पौधारोपण में भाग लिया और कैंपस में जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर समिति के पैटर्न डॉ़ केआर भारद्वाज ने बताया कि भारत के भौगोलिक क्षेत्र के 328.72 मिलियन हेक्टेयर में से 97.85 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र ( यानी 29.7%) का वर्ष (2018-19) के दौरान क्षय हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया तो पृथ्वी मरुस्थल में बदल जाएगी और इसकी जैविक शक्ति प्रभावित हो जाएगी और मानवता के लिए संकट पैदा हो जाएगा। जल, जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन रोकना ही होगा। उन्होंने सरकार से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए रणनीति बनाने का आग्रह किया।

Advertisement

Advertisement