For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 साल में हालात नहीं बदल सके तो अब क्या बदलेंगे

08:07 AM May 16, 2024 IST
50 साल में हालात नहीं बदल सके तो अब क्या बदलेंगे
फरीदाबाद के गांव पाली में आयोजित कार्यक्रम में खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 मई (हप्र)
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के स्लोगन हाथ बदलेगा हालात पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि जब 50 साल तक देश में कांग्रेस का राज था, तब हालात नहीं बदले, अब ये लोग क्या हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जो हरियाणा सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे, जिनके पास नगर निगम व बिजली विभाग था, वह अपने गांव नवादा और सैनिक कालोनी की सड़क तक नहीं बनवा पाए, उस सड़क को भी 15 करोड़ से भाजपा सरकार ने बनवाया है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जमीनी स्तर पर काम करके लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा सकती है, इसलिए इन स्लोगनबाजों को दरकिनार करके भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।
गुर्जर आज एनआईटी क्षेत्र के रामतेल्या गांव पाली की भड़ानपुरी में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान पाली गांव की मौजिज सरदारी ने गुर्जर को सम्मान रूपी पगड़ी बांधी और ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्हें खुला समर्थन देने का ऐलान किया। जनसभा को पूर्व सहकारिता मंत्री एवं कद्दावर गुर्जर नेता करतार सिंह भड़ाना, विधायक राजेश नागर, भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक अतर सिंह ने भी संबोधित किया। उधर, गांव फतेहपुर तगां में मुस्लिम समाज के लोगों ने गुर्जर को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, आजाद भड़ाना, मनोज भड़ाना, बैजू ठाकुर, गिर्राज लोहिया, सतीश फागना, संदीप चपराना, राकेश धुन्ना, गिर्राज भड़ाना, मेहरचंद हरसाना, बीर सिंह नैन, सुरेंद्र अग्रवाल, बलवीर भड़ाना, सतबीर भड़ाना, दयानंद भड़ाना, प्रताप नागर, जगत भड़ाना मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement