विनेश ने अनुशासन तोड़ा है तो खेल फेडरेशन का फैसला सही : महाबीर फौगाट
प्रदीप साहू
चरखी दादरी
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फौगाट को निलंबित कर किया गया है। विनेश के निलंबित करने पर परिजनों ने फेडरेशन के फैसले को सही माना और स्पष्ट किया कि खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विनेश ने गेम के दौरान सिर्फ दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे फेडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है, अगर ये अनुशासनहीनता है तो उसका विनेश का सबक मिलना चाहिए और विनेश को अपना पक्ष रखना चाहिए।
द्रोणाचार्य अवार्डी व विनेश के ताऊ महाबीर पहलवान ने अपना पक्ष रखा कि ओलंपिक के दौरान विनेश ने दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी, जिसे कुश्ती फेडरेशन द्वारा अनुशासनहीनता माना गया है। वैसे खेलों में कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करता है। वो चाहे कोच हो या फिर वे स्वयं हों। हमेशा अपने बच्चों को खेलों के दौरान अनुशासन की प्रेरणा दी है। महाबीर ने कहा कि ओलंपिक में विनेश से गोल्ड की आश थी मगर दूसरे मैच में विनेश का बीपी बहुत कम हो गया था। जिसके कारण वह अपना सर्वश्रेष्ट खेल नहीं दिखा पाई। इसका उनको काफी गम है और भविष्य में विनेश गोल्ड लाए, इसके लिए वे फिर से प्रयास करेंगे।
विनेश के भाई हरविंद्र ने कहा कि विनेश को कुश्ती फेडरेशन द्वारा निलंबित करने की जानकारी नहीं है और न ही विनेश से इस बारे कोई बात हुई है। अगर फेडरेशन ने विनेश को नोटिस दिया है तो उसका जवाब देगी और विनेश भविष्य में अपना श्रेष्ठ खेल दिखाकर देश के लिए मेडल जीतेगी।