मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप-कांग्रेस में गठबंधन होता तो भाजपा की हार तय थी : सुशील

08:01 AM Oct 29, 2024 IST

चरखी दादरी, 28 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का संदेश दिया। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में आप व कांग्रेस का गठबंधन होने पर भाजपा को सरकार बनाने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा उसी प्रकार यदि विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन होता तो भाजपा को बैसाखी भी नहीं मिल पाती।
डा. सुशील गुप्ताबाढ़ड़ा के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। जिला सचिव राकेश चांदवास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली के अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किये गए हैं लेकिन भाजपा सरकार को से रास नहीं आये और जनता के लिए काम करने के वाले लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक आप नेताओं पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ। आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेगी।

Advertisement

Advertisement