For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘पढ़ने का जुनून हो तो हर विद्यार्थी कर सकता है टॉप’

10:49 AM Jun 23, 2024 IST
‘पढ़ने का जुनून हो तो हर विद्यार्थी कर सकता है टॉप’
पानीपत में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद स्कूलों की अध्यापक व अभिभावक। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 22 जून (वाप्र)
लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर ने जिले के 545 बच्चों को सम्मानित किया है। सम्मान समारोह में गौरव जैन ने कहा जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। 545 में से 400 लड़कियों ने जिले में टॉप किया है। आज इन्हीं बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। गौरव जैन ने कहा कि पहले लड़कियों को पढ़ाया नहीं जाता था। आज बेटियां कितनी आगे निकल गई है, यह पानीपत जिले का आंकड़ा बखूबी बता रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है, जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया। आज जिले का टॉपर विद्यार्थी सरकारी स्कूल से है। लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के अध्यक्ष रविंद्र जैन ने कहा कि जनपद पानीपत के डेढ़ सौ स्कूलों से आए विद्यार्थियों का सम्मान पहली बार पानीपत में किया गया है। इस अवसर पर डॉ राजेश गार्गी, डॉक्टर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस प्रकार में अपने जीवन की बेहतर राह चुन सकते हैं। प्रधानाचार्य मुकेश ने विद्यार्थियों को 10 टिप्स दिए कि कैसे वे अपने जीवन में नया करियर बना सकते हैं। कार्यक्रम में हरिमोहन गुप्ता, विजेंद्र हुड्डा, महेंद्र दीक्षित, बिंदिया रानी, संदीप शर्मा, अनिल कुमार, जयदीप हरिओम, मुकेश शास्त्री, राजेंद्र कुंडू मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×