For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आज नोटिफिकेशन नहीं तो कल हड़ताल करेंगे चिकित्सक

06:51 AM Jul 24, 2024 IST
आज नोटिफिकेशन नहीं तो कल हड़ताल करेंगे चिकित्सक
Advertisement

हिसार, 23 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन ने 18 जुलाई को हुई वार्ता के दौरान मांगी गई मांगों का नोटिफिकेशन 25 जुलाई की शाम तक जारी ना करने की सूरत में 25 जुलाई को विरोध स्वरूप हड़ताल करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि 18 जुलाई 2024 को एचसीएमएस एसोसिएशन एवं सरकार के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी थी कि 4, 9 व 13 साल पर एसीपी व इन सर्विस पीजी बोंड को एक करोड़ रुपये से 50 लाख रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही सीएमओ की सीधी भर्ती भर्ती के लिए आरक्षित 150 पद एसएमओ को पदोन्नति से भरने और तीन हजार रुपये प्रति माह कनवेंश एलाउंस पर भी सहमति बनी थी। साथ ही कहा गया था कि इस बारे में 25 जुलाई से पहले सीएम से अप्रूवल लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय सीमा को केवल एक दिन बचा है। यदि 24 जुलाई 2024 की शाम तक वार्ता में हुई सहमति के अनुसार मांगों का नोटिफिकेशन नहीं आया तो एचसीएमएस एसोसिएशन मजबूर होकर 25 जुलाई 2024 से अपना विरोध हड़ताल के रूप में शुरू करने पर होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×