‘शिक्षकों के मुद्दों का तत्काल समाधान नहीं तो आंदोलन’
रोहतक, 6 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षक संघ (एचफुक्टो) ने हरियाणा सरकार व उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति को हड़बड़ी में लागू कर हरियाणा के शिक्षा ढांचे पर हमला करार दिया है। एचफुक्टो ने हरियाणा सरकार व उच्चत्तर शिक्षा विभाग को चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से उच्चत्तर शिक्षा में काम कर रहे शिक्षकों के मुद्दों का समाधान नहीं किया गया, तो वे एक बार फिर राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू करेंगे। हरियाणा विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षक संघ (एचफुक्टो) ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय फैकल्टी हाउस में बैठक की। इस बैठक में हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ, हरियाणा राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षक संघ, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, छोटूराम तकनीकी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ व वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एचफुक्टो के अध्यक्ष डॉ विकास सिवाच ने की। एचफुक्टो के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा और उच्च शिक्षा संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विभाग और राज्य सरकार अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि एचफुक्टो के बैनर तले हरियाणा के उच्चत्तर शिक्षा संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों ने गत 15 मई को निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन करके अपनी मांगों को रखा था, जिस पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करके कुछ मुद्दों पर सहमति व्यक्त की थी। बैठक में एआईफुक्टो के जोनल सचिव डॉ. नरेंद्र चाहर, एचफुक्टो के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच, एचफुक्टो के महासचिव डॉ. सुनील कुमार, कुटा के सचिव डॉ. जितेंद्र खटकड़, गजुटा के अध्यक्ष डॉ. विनोद गोयल, छोटूराम तकनीकी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र दहिया, छोटूराम तकनीकी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ. विकास नेहरा, मडुटा के वित्त सचिव डॉ. जगबीर नरवाल, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद शिक्षक संघ के महासचिव डॉ निखिल देव शामिल रहे।