मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 तक वित्तीय लाभ नहीं तो आरंभ होगा काम छोड़ो आंदोलन : ओम शंकर

07:30 AM Mar 03, 2025 IST

चंबा, 2 मार्च (निस)
हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा द्वारा राज्य कार्यकारिणी उपप्रधान ओम शंकर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग आयोजित की गई। वहीं निगम कर्मियों की निलंबित मांगों को लेकर सरकार व प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
गेट मीटिंग में सर्वप्रथम चंबा ईकाई कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों की तमाम मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं की अध्यक्षता करते हुए राज्य कार्यकारिणी उपप्रधान ओम शंकर ने कहा कि अफसोस का विषय है कि बार-बार सरकार व निगम प्रबंधन समक्ष कर्मियों हित संबंधित मांगों को उठाने के बावजूद भी उन्हें पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रबंधन 5 मार्च तक वित्तीय लाभ प्रदान नहीं करते तो चालक-परिचालक आगामी रणनीति बनाने पर विवश हो जाएंगे। जिसमें राज्य कार्यकारिणी ने पहले ही सरकार व प्रबंधन को चेताया जा चुका है कि 5 मार्च के बाद काम छोड़ो आंदोलन पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। इस मौके पर निगम ईकाई चंबा के पदाधिकारियों व सदस्यों में चमन लाल, उजागर, राजिंद्र, किशन चंद, याकूब मोहम्मद, महिंद्र सिंह, विनोद कुमार, लुकेश, मनोज कुमार, अनूप व रिंकू कुमार सहित 50 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Advertisement

Advertisement