मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों में देरी हुई तो संबंधित विभाग होगा जिम्मेदार

07:37 AM Jul 07, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार के विकास कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने को लेकर संबंधित विभाग की जवाबदेही होगी। अगर किसी भी कार्य में कोई भी समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध व्यक्ति भी अधिकारियों के साथ समन्वय स्‍थापित कर कार्य को प्रगति पर लाने में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रबुद्ध व्यक्तियों ने विकास परियोजनाओं व सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन संबंधी कठिनाइयों की जानकारी दी। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल और विधायक संजय सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज हित में निरंतर काम कर रही है। सरकार का ध्येय पारदर्शिता के साथ नागरिकों के लिए बनाई गई हर योजना का लाभ धरातल तक पहुंचाना है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कार्योंजिम्मेदारविकासविभागसंबंधित
Advertisement