मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अगर बदमाशी होगी तो केंद्र सरकार से करवाएंगे कार्रवाई : बिट्टू

08:08 AM Dec 12, 2024 IST
पटियाला में बुधवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पत्रकारों से बातचीत करते हुए। उनके साथ हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर और अन्य। - राजेश सच्चर

संगरूर, 11 दिसंबर (निस)
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज पटियाला में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा धमकी दी जा रही है। साथ में सरकार के इशारे पर पुलिस भी परेशान कर रही है। कागजात जमा करने से रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि आईएएस और आईपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभानी चाहिए, अगर कोई अधिकारी धक्कामुक्की या अनियमितता करता पाया गया तो केंद्र से शिकायत कर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सरकार भी ऐसे अधिकारियों के पीछे खड़ी नहीं होगी और अधिकारी को इसका परिणाम भुगतना होगा। बिट्टू ने कहा कि भाजपा के सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब और पटियाला में कैप्टन परिवार का प्रभाव है और बड़ी संख्या में लोग बीजेपी से जुड़े हैं। बिट्टू ने कहा कि अगर पटियाला में बीजेपी का मेयर बनता है तो हमें केंद्र से शहर के लिए विकास फंड मिल सकता है। इसलिए निगम चुनाव में बीजेपी की जीत जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों से बात करने को तैयार हैं। किसान उनको मिलने के लिए बुलाएं वे मिलेंगे। हरेक स्मस्या का समाधान‌ बातचीत से ही हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार को 23 फसलों की एमएसपी देने की बात करनी चाहिए। बिट्टू ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है, मोदी सरकार पहली सरकार है जिसने एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि पटियाला जिले में भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्केशाही शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परनीत कौर ने कहा कि अधिकारियों को सरकार की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।

Advertisement

Advertisement