For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मौसम बिगड़े तो पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें

06:41 AM Apr 24, 2024 IST
मौसम बिगड़े तो पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (एजेंसी)
उत्तरी एवं मध्य भारत के कुछ इलाकों में मंगलवार शाम अचानक बदले मौसम के कारण लोगों को परेशानी हुई। बेशक तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन मौसम का यह मिजाज खड़ी फसल के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि कमजोर ढांचों और कच्चे घरों को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही आईएमडी ने बदले मौसम के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है। आमतौर पर राह चलते लोग बूंदाबांदी होते ही पेड़ों के नीचे खड़े हो जाते हैं, लेकिन इस वक्त जिस तरह से आंधी-तूफान के साथ मौसम बदल रहा है, पेड़ों के नीचे या कच्चे शेड के नीचे खड़े होना जोखिमभरा हो  सकता है।
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इस बीच, अनुमान है कि आगामी दो दिनों में मौसम के अचानक बदलने की घटनाएं हो सकती हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश एवं आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। मौसम कार्यालय के अनुसार बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। मौसम के बदले रूप पर आईएमडी ने कहा कि तेज हवाओं से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को खतरा होता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×