For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

10 तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट तो शुरू होगा आंदोलन

10:18 AM May 27, 2024 IST
10 तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट तो शुरू होगा आंदोलन
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : नेशनल हाइवे-11 के बाईपास हरिनगर टी-प्वाइंट पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसयूसीआई कम्युनिस्ट के नेता कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने गहरी चिंता जाहिर की है और सरकार से मांग की कि इस टी-प्वाइंट पर स्पीड ब्रेकर, ट्रेफिक लाइट व पुलिस का प्रबंध किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाएं रोकी जाए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से न केवल हजारों वाहन निकलते हैं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों व नेताओं की गाड़ियां भी निकलती है। इसके बावजूद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 10 जून से नागरिकों की एक कमेटी बनाकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×