भावना अगर सच्ची है तो फैसले भी सच्चे होंगे : साध्वी स्वाति जी महाराज
बराड़ा, 29 नवंबर (निस)
मुलाना जैन स्थानक में आयोजित धर्मसभा में महा साध्वी डॉ. श्री स्वाति जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि हमारे फैसले, भावनाओं के रास्तों से होते हुए ही गुजरते हैं। हमको लगता ऐसा है कि हम निर्णय तर्क के आधार पर लेते हैं, पर ऐसा है नहीं, हम निर्णय भावना के हिसाब से लेते हैं। हमारी भावना ही ये निश्चित करती है कि क्या सही है क्या गलत है। उन्होंने बताया कि हमारी भावना अगर सच्ची है तो फैसले भी सच्चे होंगे। मानव जीवन में उच्च भावना का होना अत्यंत जरूरी है। उच्च भावना से न केवल जीवन ऊंचाइयों पर पहुंचता है बल्कि अन्य कई गुण विकसित होते हैं। इतना ही उच्च भावना ही उच्च जीवन का आधार होती है। आपकी भावना आपके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती है। धर्मसभा में महासाध्वी सुप्रज्ञा, साध्वी सुदीप्ति जी व साध्वी सुविधि ने भजनों के द्वारा मौजूद श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर प्रधान अशोक जैन, प्रवक्ता श्रीपाल जैन, राममुर्ति जैन, उमेश गोयल, बनारसी दास, केवल कृष्ण, भूषण गोयल, यशपाल मलिक, रामकुमार जैन, शंटी जैन, चमन लाल, दर्शन अरोड़ा, मोनू बिंदल, अभय जैन सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही।