For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो घर बैठ जाएंगे : नैना चौटाला

09:41 AM Dec 27, 2023 IST
जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे  हार गये तो घर बैठ जाएंगे   नैना चौटाला
चरखी दादरी के गांव घसोला में मंगलवार को विकास कार्यों का उद्घाटन करती विधायक नैना चौटाला। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 26 दिसंबर (हप्र)
जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने आगामी विधानसभा चुनावों में हार-जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। नैना ने कहा कि जजपा का गठबंधन रहे न रहे, वह चुनाव लड़ेंगे और पार्टी की पूरी तैयारी है। वह फिर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो सिरसा में घर पर बैठ जाएंगे। सरकार के साथ मिलकर विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे। नैना चौटाला दादरी के गांव घसोला में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में पहुंची थीं। ग्रामीणों ने उनके गांव में सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नैना ने इस दौरान गांव घसौला में डाॅ. भीमराव अंबेडकर भवन, फिरणी और नाला निर्माण, राजकीय स्कूल में विज्ञान लैब और लाइब्रेरी भवन निर्माण, अनुसूचित जाति चौपाल के नवीनीकरण तथा गली निर्माण सहित गांव की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, नरेश द्वारका, लक्ष्मी बलौदा, रामफल कादमा, प्रदीप गोदारा, ऋषिपाल उमरवास, सरपंच प्रतिनिध धर्मबीर सिंह, पूर्व सरपंच रणबीर, जिला पार्षद रविंद्र सांगवान, रमन दूधवा, विजय सिंह, सूरज बेनीवाल, कैलाश पालड़ी इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement

‘पहलवानों को मिलेगा न्याय’
नैना चौटाला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बयान पर कटाक्ष किया और कहा कि उपराष्ट्रपति के बारे में जो बोल रहे हैं व संविधान का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता तमाशा देखते रहे। विपक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। डब्ल्यूएफआई व पहलवानों के मामले को लेकर नैना ने कहा कि डब्ल्यूएफआई हमेशा सुर्खियों में रहा है। बेटी साक्षी मलिक को जहां संन्यास लेना पड़ा तो बजरंग पूनिया ने पदमश्री लौटाना पड़ा। खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई को भंग कर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की दिशा में काम किया, अब पहलवानों को न्याय जरूर मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement